नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- मध्य प्रदेश में 9 बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप की बिक्री पूरी तरीके से बैन लगा दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को छिंदवाड़ा में कथित तौर पर इस दवा से जुड़ी बच्चों की मौत के बाद पूरे राज्य में 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्रीने यह भी कहा कि इसी कंपनी के बनाए हुए अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी राज्य में प्रतिबंध लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, छिंदवाड़ा में 'कोल्ड्रिफ सिरप' से बच्चों की मौत बेहद दुखद है। इस सिरप की बिक्री पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है। इसी कंपनी द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ...