नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक 48 साल की महिला ने 29 साल के लड़के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों की पहतान रजनी और मिथुन के तौर पर हुई है। महिला नगर पालिका में क्लर्क थी जबकि मिथुन जल विभाग का कर्मचारी था। आरोप है कि ऑफिस के लोग रजनी और मिथुन के अफेयर की अफवाह उड़ा रहे थे जिससे दोनों काफी परेशान थे। मंगलवार रात से ही दोनों लापता थे जिसके बाद बुधवार सुबह उनकी लाशें कुएं से बरामद की गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रजनी का फोन उसके घर से मिला है जबकि मिथुन का फोन उसके खेत के पास मिला। वहीं उसकी बाइक और चप्पल एक कुंए के पास से मिले। पुलिस उस कुएं के पास पहुंची तो पहले रजनी का शव बरामद किया गया। इसके बाद मिथुन की लाश मिली। । रजनी के घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ...