नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मौसी और भांजे के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां 25 साल की मामी को 19 साल के भांजे से प्यार हो गया। दोनों ने कोर्ट मैरिज का फैसला कर लिया। लेकिन इसमें आड़े आ गई लड़के की उम्र। इसके बाद भांजे ने आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करके अपनी उम्र 21 दिखाई। हालांकि, भेद खुल जाने के बाद दोनों फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। शील नगर के रहने वाले रितेश का सागरताल में रहने वाली मौसी से प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। काफी समय तक दोनों गुपचुप इस रिश्ते को बढ़ाते रहे और अब उन्होंने कोर्ट मैरिज का फैसला कर लिया। लेकिन शादी के लिए न्यूनतम 21 वर्ष उम्र होनी चाहिए और दोनों इसके लिए इंतजार करने को तैयार नहीं थे। इस बाधा को दूर करने के लिए रितेश ने कागजातों में फर्जीवाड़ा कर...