ग्वालियर, अप्रैल 21 -- ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन के सचिव के साथ 2.52 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ग्वालियर पुलिस की एसआईटी ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें ज्यादातर निजी बैंक के कर्मचारी और अधिकारी शामिल। पुलिस ने बताया है कि ठगों के तार निजी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से जुड़े हुए हैं। पिछले हफ्ते ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव सुप्रियदीपतानंद को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फसाने के नाम पर 26 दिन डिजिटल अरेस्ट रखने का मामला सामने आया था। इस दौरान उनसे 2.52 लाख रुपए की ठगी कर ली गई थी। घटना पर संज्ञान लेते हुए ग्वालियर पुलिस ने तुरंत SIT का गठन किया। सबसे पहले टीम ने यह देखा कि पैसा कहां और किसके खाते में ट्रांसफर किया गया है। जांच में पता चला कि उज्जैन जिले में बंधन...