भोपाल, मार्च 13 -- मध्य प्रदेश सरकार के लिए साल 2025-26 का बजट प्रस्तुत होने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरु्वार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार अगले पांच सालों में प्रदेश में ढाई लाख भर्तियां करेंगी। सीएम यादव ने कहा कि हम कोई पद खाली नहीं रहने देंगे और हर विभाग में भर्तियां करेंगे। विधानसभा में बोलते हुए सीएम ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार ST, SC, OBC समेत गरीब वर्ग और सामान्य वर्ग सभी का ध्यान रखती है। साथ ही किसी के भी हक के साथ जरा सा भी अन्याय नहीं करेगी।' मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष जी ने नौकरियों की बात कही है । आपको बताना चाहूंगा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और लगभग 6 हजार से ज्यादा नए जवानों को पुलिस में भर्ती किया गया है। हर हालत में हमारी कोशिश है कि ओबीसी समाज क...