मुरैना, सितम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में करीब ढाई महीने पहले हुई डकैती की एक वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और इसे अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। डकैती की यह वारदात अलापुर की महिला सरपंच के घर हुई थी। बदमाशों के पास से पुलिस ने 38 तोला वजनी सोने के जेवर तथा 47 लाख नगदी सहित कुल 1 करोड़ 15 लाख 53 हजार का मशरूका (लूट का माल) भी बरामद किया है। साथ ही सरपंच के घर से लूटी गई दो रायफलें भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं। हालांकि आरोपियों का एक साथी फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस पार्टियां लगी हुई हैं। खास बात यह है कि इस डकैती का मास्टरमाइंड पीड़ित सरपंच का परिचित ही निकला, जिसमें अपने रिश्तेदार की मदद से यह वारदात करवाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है फरार बदमाश से करीब 50 लाख रुपए का माल बराम...