उज्जैन, नवम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन में हर साल कार्तिक माह में गधों का पारंपरिक मेला लगता है। इस साल भी इसकी खास अंदाज़ में शुरुआत हुई। क्षिप्रा नदी किनारे आयोजित इस मेले की शुरुआत परंपरानुसार गधों को गुलाब जामुन खिलाकर और पूजा-अर्चना के साथ की गई। रोचक बात गधों के नाम को लेकर है, इस साल सलमान, शाहरुख, तेजस्वी और ओवैसी नाम के गधे मेले में पहुंचे हैं।गधों के अनोखे नाम इस बार मेले में देशभर के विभिन्न राज्यों से 500 से अधिक गधे और करीब 200 घोड़े बिक्री के लिए पहुंचे हैं। खास बात यह है कि इन गधों के नाम बॉलीवुड सितारों और राजनीतिक नेताओं से प्रेरित रखे गए हैं। इस साल सलमान, शाहरुख, ऐश्वर्या, पुष्पा, तेजस्वी और ओवैसी नाम के गधे मेले में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। यह भी पढ़ें- मदरसे में मिले 20 लाख के नकली नोट का मास्टरमाइंड डॉक्टर, इम...