नई दिल्ली, अगस्त 16 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त मां ने अपनी दो बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों के शवों को मर्ग कायम कर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए पहुंचाया गया है। यहां शनिवार को दोनों बालिकाओं के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां घर पर खेल रही थी, इसी दौरान मां ने पीटा और हत्या कर दी। मामला उज्जैन जिले के महिदपुर का है। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे महिला पूजा घर में अपनी चार साल की उमा और आठ महीने की अनिष्का बेटियों के साथ अकेली थी। बताया जाता है कि घटना उसी दौरान हुई है। घटना का पता तब चला जब जब पिता घर लौटे इस दौरान ...