सतना, सितम्बर 6 -- मध्यप्रदेश में सतना जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर महज 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार की दो मासूम बेटियों को दो जहरीले सांपों ने अपना शिकार बना लिया। गुरुवार की रात जहां छोटी बेटी सपना साहू (10) की मौत सांप के डसने से हुई थी, वहीं शुक्रवार की रात उसकी बड़ी बहन निशा साहू (17) भी उसी सांप के काटने की वजह से जिंदगी की जंग हार गई। यह दुखद घटना जिले के छीन्दा खम्हारिया खुर्द गांव में हुई, जिसके बाद पूरे इलाके के लोग गमजदा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात जब परिवार गहरी नींद में था, तभी अचानक सपना की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने देखा कि उसके शरीर पर सांप के काटने के निशान हैं। घबराकर वे उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मासूम सपना की यूं अचानक हुई मौत से...