उज्जैन, दिसम्बर 16 -- मध्‍य प्रदेश के उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे पर स्थित एक दरगाह में बिना अनुमति हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक संत और कुछ लोग दरगाह परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद दरगाह कमेटी और मुस्लिम समाज के लोग इस घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं, और संत पर धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। कमेटी का कहना है कि उन्होंने हमसे सिर्फ चादर चढ़ाने व कव्वाली गाने की अनुमति ली थी, लेकिन हनुमान चालीसा का पाठ कर उन्होंने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाया है और हमारी धार्मिक भावनाओं का अनादर किया है। हालांकि कमेटी ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दरअसल यह घटना शहर में स्थित मौलाना मौज की दरग...