वार्ता, फरवरी 23 -- मध्य प्रदेश के मुरैना के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की हाथ के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को शांत किया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम रामपहाडी निवासी गिर्राज रावत का दो दिन पूर्व एक दुर्घटना में हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए बाल निकेतन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार दोपहर गिर्राज के हाथ का ऑपरेशन करने के लिए चिकित्सक आपरेशन रूम में ले गए, लेकिन ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही ...