मुरैना, सितम्बर 8 -- मध्य प्रदेश के एक कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला हथियार लेकर पहुंच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे काबू में लिया। महिला ने बताया कि उसे जेल जाना है, इसलिए जानबूझकर हथियार लेकर आई है। मध्य प्रदेश के मुरैना जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला अवैध हथियार लेकर पहुंच गई। महिला ने जब हाथ ऊपर कर हवा में हथियार लहराया तो वहां वकीलों और आम लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को पकड़ कर हथियार जब्त कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम रेखा राठौर है। वह अपने पति के साथ किसी केस की तारीख पर जिला न्यायालय आई थी। पूछताछ में महिला ने चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा मैं अपने पति से प्रताड़ित हूं और जानबूझकर अवैध हथियार लेकर आई थी, क्य...