सतना, सितम्बर 25 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में सीवर सफाई के दौरान हुए एक हादसे ने एकबार फिर न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि सफाई कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। दरअसल गुरुवार दोपहर कोलगवां थाना क्षेत्र के कृपालपुर इलाके में त्रिवेणी पैलेस के पास स्थित भूमिगत सीवर लाइन साफ करने तीन सफाई कर्मचारी उतरे थे, इसी दौरान वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐन विराट कंपनी द्वारा सीवर सफाई का काम कराया जा रहा था। इसी दौरान तीनों सफाई कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा उपकरण (ऑक्सीजन मास्क, सेफ्टी बेल्ट या अन्य गैजेट) के गहरे चेंबर में उतर गए। नीचे पहुंचते ही तीनों जहरीली गैस की चपेट में आ गए, जिसका इतना खतरनाक असर हुआ कि तीनों वहीं अचे...