भोपाल, जनवरी 6 -- उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग दिन में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। बीते दिन प्रदेश के भोपाल और राजगढ़ जिलों में तीव्र शीत लहर का असर रहा, जबकि शाजापुर, शहडोल, सिवनी, मंदसौर और सीहोर जिलों में शीत लहर का प्रभाव देखा गया। इस दौरान शाजापुर में तीव्र शीतल दिन रहा, जबकि भोपाल, विदिशा, सीहोर और नरसिंहपुर जिलों में शीतल दिन रहा। सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ जिले में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि शहडोल (कल्याणपुर) में 2.8 डिग्री, शाजापुर (गिरवर) में 3.7 डिग्री, मंदसौर व भोपाल में 3.8 डिग्री और सीहोर में 3.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रायसेन में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में...