भोपाल, सितम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिक्षक दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें 'चौथे वेतनमान' का फायदा देने की घोषणा की। जिसका फायदा प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों को मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे सरकार की आर्थिक स्थिति पर सालाना करीब 117 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम में इस बारे में घोषणा की। इसी आयोजन के दौरान उन्होंने प्रदेश के 55 लाख बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने हेतु 330 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की। भोपाल की प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, 'प्रदेश के 1.5 लाख सहायक शिक्षकों, उच्च शिक्षकों, नवीन शैक्...