श्योपुर, दिसम्बर 14 -- मध्य प्रदेश के श्योपुर में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन उस वक्त विवादों में आ गया, जब कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा भंग करने के आरोप में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल समेत कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। जिला प्रशासन के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान आवारा पशुओं को जबरन कलेक्ट्रेट परिसर में घुसाने की कोशिश की गई, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के संयुक्त भवन का घेराव कर रहे हैं और आवारा पशुओं को परिसर के भीतर प्रवेश कराने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना कोतवाली से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर कांग्रेस विधाय...