धार, दिसम्बर 1 -- मध्य प्रदेश के धार जिले में नेशनल हाईवे-52 पर चक्काजाम हो चुका है। आस-पास के 4 जिलों बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा के हजारों किसान सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों समेत 400 जवानों को तैनात किया है, ताकि किसी भी तरह की स्थिति को काबू में किया जा सके। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है आखिर इतनी भारी मात्रा में ये किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं? एमपी के इन किसानों की आखिर क्या मांगे हैं, जो उन्हें सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है।5 महीने से दे रहे आवेदन, लेकिन. आंदोलन कर रहे इन किसानों की मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्जमाफी समेत अन्य मागों से जुड़ी है। इन लोगों का आरोप है कि बीते 5 महीने से सरकार को आवेदन दे रहे हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं...