सीधी, फरवरी 17 -- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। सिंगरौली जिले के जयंत से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो वाहन, रविवार-सोमवार की देर रात करीब 2 बजे सीधी जिले के मूड़ा पहाड़ में, अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में संदीप साहू, प्रमोद यादव, रमाकांत साहू और सुजीत यादव शामिल है।खाई में जा गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, 4 की मौत हादसा सीधी और रीवा जिले की सीमा पर स्थित, मूड़ा पहाड़ के सूनसान इलाके में हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे गहरी खाई में जा गिरी। बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल सीधी में इलाज के दौरान ...