भोपाल, दिसम्बर 9 -- MP weather: बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहा है। वहीं अगले 3 दिन कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, राजगढ़, इंदौर और शाजापुर जिलों में शीत लहर का प्रभाव देखने को मिल रहा है। भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर, जबलपुर और सिवनी जैसे जिलों में कहीं-कहीं शीत लहर देखने को मिलने का अनुमान है। इसलिए इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रायसेन जिले में कहीं-कहीं तीव्र शीत दिन का अनुमान है, इसके लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। सबसे कम तापमान न्यूनतम तापमान इन इलाकों में दर्ज किया गया। कल्याणपुर (शहडोल) में 4.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पचमढ़ी में 5, राजगढञ में 5.6, गिरवर में 6 और इंदौर में 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया ह...