सतना, सितम्बर 13 -- केंद्रीय कृषि मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सतना दौरे पर गुरुवार को बड़ा बवाल हो गया। जिले में लंबे समय से चले आ रहे खाद संकट को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर दिया। कांग्रेसियों ने कृषि मंत्री को काले झंडे दिखाने और उनका घेराव की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई है। बढ़ते हंगामे और तनाव को देखते हुए चौहान का किसान संवाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। दरअसल, नागौद विधानसभा क्षेत्र के कुंदहरी गांव में शिवराज सिंह चौहान का किसान संवाद कार्यक्रम तय था। लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि पटेल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बिहटा गांव में एकत्र हो गए। कार्यकर्ताओं ने खाद संकट को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप ...