उज्जैन, सितम्बर 18 -- मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में दो बच्चों की मां को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को बहला फुसलाकर होटल में ले गया और वहां जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान युवक ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए, और फिर उन्हीं के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और उससे 2 लाख रुपए से ज्यादा वसूल भी लिए। आखिरकार महिला जब उसकी ब्लैकमेलिंग से तंग आ गई और उसने उसे रुपए देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी युवक ने पीड़िता के अश्लील फोटो-वीडियो उसकी ननद और सास को भेज दिए। जिसके बाद पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुलिस से कर दी, और पुलिस ने 24 घंटो के अंदर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह मामला उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र की साईंधाम कॉलोनी का है, जहां रहने वाले ...