दतिया, दिसम्बर 20 -- मध्य प्रदेश में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। टीकाकरण के बाद डेढ़ माह के एक बच्चे की मौत हो गई और तीन मासूम बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चियों की उम्र डेढ़ से तीन माह के बीच बताई जा रही है। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के दुरसड़ा थाना अंतर्गत ककरुआ गांव में एक डेढ़ माह के मासूम की टीकाकरण के बाद मौत हो गई। वहीं, तीन मासूम बच्चियों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चियों की उम्र डेढ़ से तीन माह के बीच बताई जा रही है। परिजन का आरोप है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गीता कुशवाहा और सुपरवाइजर लक्ष्मी कुशवाहा ने घर बुलाकर बच्चों का टीकाकरण किया। सभी बच्चे को तीन-तीन इंजेक्शन लगाए गए। इसके कुछ ही समय बाद मासूमों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। नेहा और विकास ...