छतरपुर, अगस्त 28 -- मध्य प्रदेश में एक विधायक के बेटे के घर पर काम करने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसका शव घर के पिछले हिस्से में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। यह घटना टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के बेटे अभियंत गौर उर्फ टीटू के छतरपुर स्थित घर पर हुई। मृतक युवती के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे। उसके चेहरे के अलावा हाथों एवं पैरों से भी खून निकल रहा था। पुलिस ने बताया कि युवती के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन उन्हें पुराना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार सुबह सिविल थाना क्षेत्र की सनसिटी कॉलोनी में हुई। मृतका की पहचान सपना रैकवार के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बेला ताल के अजनर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और...