ग्वालियर, अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां एक रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारी और उसके परिजनों की 8-10 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों के बारे में सुराग मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील तालान ने संवाददाताओं को बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ग्वालियर के एक ठिकाने और इंदौर के सात ठिकानों पर छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि छापों में भदौरिया और उनके परिजनों की आठ से 10 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों के बारे में सुराग मिले हैं जिनमें इंदौर और ग्वालियर के साथ ही उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित मिल्कियत शामिल हैं। इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि भदौरिया के ठिकानों से एक...