सतना, जनवरी 1 -- मध्यप्रदेश के सतना जिले में धारकुंडी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ग्रामीण अंचलों में संगठित रूप से धर्म परिवर्तन का 'खेल' चला रहा था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों (पिता, पुत्र और भतीजे) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस काम के लिए आरोपियों को मुंबई से फंडिंग की जा रही थी और पिछले एक साल में इस काम के लिए इनके खाते में 9 लाख रुपए भेजे गए। मामला जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के झखौरा गांव का है। आरोपियों ने अपने घर को इबादतगाह का रूप दे दिया था, जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने दबिश दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को काफी समय से झखौरा गांव में धर्म परिवर्तन से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, इसी दौरान मुख्य आरोपी ...