श्योपुर, अक्टूबर 12 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की मासिक किस्त के रूप में 1250-1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान 1.26 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खातों में उन्होंने कुल 1,541 करोड़ रुपए की रकम भेजी। इस मौके पर श्योपुर जिले में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम यादव ने कहा कि इस बार का भाई दूज और दिवाली का त्योहार महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि भाई दूज के बाद से यानी अगले महीने से लाडली बहना लाभार्थी बहनों के खाते में हर महीने 1250 रुपए की जगह 1,500 रुपए डाले जाएंगे। सीएम ने कहा कि बहनों के लिए हमारी सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।' इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त के रूप मे...