रायसेन, दिसम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रील बनाने का शौक एक शख्स की जान पर भारी पड़ गया और 50 फीट ऊंचे पुलिस से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने मोबाइल फोन से रील बनाने के लिए इस पुल पर चढ़ा था, इसी दौरान संतुलन बिगड़ने की वजह से वह नीचे गिर गया और वह बुरी तरह घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर जब वहां पहुंची पुलिस ने उसका मोबाइल फोन चेक किया तो पता चला कि इस जानलेवा हादसे के समय वह रील बना रहा था। अधिकारी ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर एक क्लिप में उसके गिरने की घटना भी कैद हो गई। यह हादसा मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर चिल्ली-सिलारी और नूरनगर गांवों के बीच हुआ। मृतक की पहचान मदन नूरिया के रूप में हुई है जो क...