नीमच, नवम्बर 8 -- मध्य प्रदेश के नीमच में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां शराब के नशे में धुत एएसआई ने गाड़ी से कई मोटरसाइकिल सवारों को कुचल दिया। इस घटना में एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो मसूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा एमपी के नीमच के भरभड़िया गांव के पास हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी मनोज यादव नशे में इस कदर धुत था कि गाड़ी रुकने के बाद खुद से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। एक चश्मदीद ने बताया कि एएसआई मनोज यादव कार से लड़खड़ाते हुए उतरा और उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। इस दौरान सड़क पर लोग खून से लथपथ पड़े हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार से गिलास और शराब की बोतल बरामद हुई है। इस हादसे में जान गंवाने वाले टीचर की पहचान...