ग्वालियर, सितम्बर 12 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के सामने एक सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े सड़क के बीचों बीच एक युवती को गोलियों से भून दिया। आरोपी ने युवती को रोका और उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आरोपी ने लड़की को 4-5 गोलियां मारीं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं जब पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर भी पिस्टल तान दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक और पीड़िता पति-पत्नी हैं, दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और सड़क पर मौजूद बदमाश को रोकने की कोशिश की, हालांकि वह किसी के हाथ नहीं आ रहा था। यहां तक कि उसने पुलिस को सामने देख उस ...