भोपाल, मई 15 -- मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में जो ठंडक आई थी, वह अब दूर होती दिखाई दे रही है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान देवास में ओले भी गिरे। शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। बीते दिन प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया। सबसे गर्म रात रीवा में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के 25 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जगहों पर तेज हवाएं चलने व बारिश होने की अनुमा...