ग्वालियर, जून 13 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में शुक्रवार को मौसम पूरी तरह से बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज हवाओं की वजह से इलाके में दो बड़े हादसे भी हो गए। इनमें से पहला हादसा ग्वालियर में हुआ जहां एक मकान की दीवार गिरने से 8 लोग मलबे में दब गए। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। दूसरा हादसा अंचल के श्योपुर जिले में हुआ, जहां सेमरा गांव में चल रही भागवत कथा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली गिरने की इस घटना में करीब 26 लोग चपेट में आए हैं, जिनमें से 18 को अस्पताल में भर्ती किया गया है। ग्वालियर में हुए हादसे की बात करें तो शहर में शाम के वक्त अचानक तेज आंधी चली, जिससे एक मकान की दूसरी मंजिल पर बनी दीवार...