रतलाम, जुलाई 7 -- मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रविवार देर रात में मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखा ध्वज जलाने का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी। घटना से गुस्साए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कर विरोध जताया। सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ एएसपी राकेश खाखा मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया। सोमवार देर शाम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सड़कों पर उनका जुलूस निकाला। जुलूस में आरोपी लंगड़ाकर चल रहे थे। पुलिस चारों को ऐसी ही हालात में अस्पताल मेडिकल कराने ले गई। रतलाम जिले के सैलाना में रविवार रात को मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखे ध्वज को मुंह में पेट्रो...