भोपाल, जून 22 -- देश के बाकी राज्यों की तरह देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी मॉनसून अपने पूरे शबाब पर है। प्रदेश का लगभग हर कोना इस मॉनसूनी बारिश से भीग चुका है। शनिवार को अकेले मध्य प्रदेश के 20 जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार,आज का दिन भी प्रदेशवासियों के लिए मध्यम से तेज बारिश वाला रहेगा। आईएमडी ने आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर,ग्वालियर,चंबल,सागर और रीवा सहित 17 जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। यहां हल्की और मध्यम बरसात हो सकती है।आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जैसा ऊपर बताया कि आज मध्य प्रदेश में बरसात की भविष्यवाणी कर रखी है। ग्वालियर,मुरैना,श्योपुर,शिवपुरी और पन्ना में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भिंड, दतिया, ...