भोपाल, जून 23 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने पूरी तरह से अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का जोरदार दौर जारी है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, मॉनसून की सक्रियता ने मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया है और कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइए, जानते हैं आज मध्य प्रदेश में कहां कैसा मौसम रहेगा।मध्यप्रदेश में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 17 जून 2025 को मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी और अब तक यह प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों को कवर कर चुका है। मॉनसून की उत्तरी सीमा इंदौर, पंचमढ़ी, और मंडला जैसे क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। इस बार मॉनसून सामान्य से 5% ज्यादा बारिश का वादा कर रहा है, जो किसानों के लिए खुशखबरी है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और जब...