खंडवा, अक्टूबर 2 -- मध्य प्रदेश में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 8 बच्चियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उसमें 20 से 25 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम मौके पर अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। मध्य प्रदेश के खंडवा के पंधाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल दुर्गा विसर्जन करने गए लोगों की ट्राली पुलिया से पलट गई, जिससे उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए। तालाब में गिरने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर अन्य लोगों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि पंधाना के अर्दला, जामली गांव के 20- 25 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नदी पर माता विसर्जन के लिए गए थे। जब पुलिया पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी ...