ग्वालियर, दिसम्बर 29 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शिकायतकर्ता के पक्ष मे गोला का मंदिर थाने पहुंचे एक एडवोकेट क़ो पुलिस द्वारा थाने मे पीटने की घटना फैलते ही बड़ी संख्या मे एडवोकेट और उनके समर्थक थाने पहुंच गए और देर रात तक वहां जबरदस्त हंगामा हुआ। पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कार्रवाई का भरोसा भी दिया लेकिन नाराज वकील हंगामा करते रहे। बाद मे एसएसपी ने थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाईंन अटैच कर दिया। गोला का मंदिर इलाके में स्थित मछली बाजार में मीट खरीदने के विवाद पर दुकानदार और ग्राहक के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा एक पहले से खड़े ग्राहक क़ो पहले मुर्गा न देकर बाद के ग्राहक क़ो मछली देने पर हुआ। एक ग्राहक का कहना था वो पहले से खड़ा था और दुकानदार ने दूसरे को पहले सामान दे दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद द...