सतना, जुलाई 25 -- दुनिया भर में अरबपतियों की सूची बनती हैं। लेकिन अगर कभी "सबसे गरीब आदमी" की सूची तैयार हो, तो मध्यप्रदेश के सतना जिले का यह नाम सबसे ऊपर रहेगा। यहां के नयागांव निवासी रामस्वरूप का एक आय प्रमाण पत्र सामने आया है। इसमें उसकी सालाना आय महज तीन रुपये दर्ज है। यानी महीने भर की औसत आमदनी 25 पैसे। इतने में न चाय मिलती, न नमक। यह कोई सोशल मीडिया पर वायरल चुटकुला नहीं है। बल्कि प्रशासन की ओर से विधिवत जारी किया गया एक आधिकारिक दस्तावेज है, जिस पर तहसीलदार के हस्ताक्षर भी हैं। पूरा मामला सतना जिले की कोठी तहसील का है। यहां के नयागांव गांव में रहने वाले रामस्वरूप पिता श्यामलाल के नाम पर 22 जुलाई 2025 को एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस दस्तावेज में उसकी और उसके पूरे परिवार की सालाना आमदनी तीन रुपये दर्शाई गई है। यह भी पढ़ें- MP:...