जबलपुर। पीटीआई, अप्रैल 8 -- मध्य प्रदेश में एक और फर्जी डॉक्टर मिला है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक कथित फर्जी डॉक्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जो भाजपा जबलपुर मेडिकल सेल के सह-संयोजक के तौर पर भी काम कर चुका है। शिकायत के अनुसार, डॉक्टर ने फर्जी डिग्री पर यहां एक सरकारी अस्पताल में काम किया था। आरोपी डॉक्टर की पहचान शुभम अवस्थी के रूप में हुई है। शुभम अवस्थी के खिलाफ 5 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया है। इससे दो दिन पहले मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक मिशनरी अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले एक अन्य "फर्जी" हृदय रोग विशेषज्ञ की गिरफ्तारी हुई थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दर्ज शिकायत के अनुसार, फर्जी डॉक्टर द्वारा इलाज किए गए सात हृदय रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। जबलपुर में एक अन्य मामले में, पुलिस ने अदालत के आदेश...