रीवा, जुलाई 8 -- मध्य प्रदेश के रीवा में एक मां ने अपने ही ढाई महीने के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी को अपने पति पर दूसरी औरत से संबंध होने का शक था जिसमें दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी बहुत गुस्से में थी। उसी दौरान उसका ढाई महीना का मासूम बच्चा रोने लगा। जिसे चुप कराने के बजाय पत्नी ने उसका मूंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। अपने मासूम बच्चे की हत्या करने के बाद 2 साल तक वह घटना को लेकर सबको झूठ बताती रही की उसका बच्चा बीमार था जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पति ने इंसाफ पाने के लिए दो साल तक संघर्ष किया, उसने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए और थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काटे। पति पत्नी के बीच हुए बातचीत के ऑडियो क्लिप से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। तब जाकर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पूरी घटना रीवा जिले ...