नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- मध्य प्रदेश के सागर जिले में मस्जिद की जमीन पर नींव की खुदाई के दौरान हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां निकली हैं। मूर्तियां भगवान राम और माता सीता की बताई जा रही हैं। सूचना पर हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पूजा अर्चना की। हालांकि मुस्लिम पक्ष का कहना है कि ये मूर्तियां नहीं है, चंदेली कालीन साधारण पत्थर हैं। मामले के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति नियंत्रित कर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है और पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दी गई है। वंही हिंदू पक्ष ने मंदिर होने का दावा किया है। दरअसल सागर जिले के बंडा विकासखंड के ग्राम पापेट में शुक्रवार को जामा मस्जिद की जमीन पर हो रही खुदाई के दौरान कुछ प्राचीन आकृतियां मिली। बताया जा रहा है कि ये आकृति...