इंदौर, अगस्त 17 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नॉर्थतोड़ा पर किसी अज्ञात हरकतबाज ने दो दिन पहले मंदिर परिसर में गाय के कटे हुए अवशेष फेंके थे। इसके बाद मूर्तियों में तोड़फोड़ की थी। इतना ही नहीं त्रिशूल, सहित मंदिर का सामान भी चोरी कर लिया था। कल फिर कट्टरपंथियों हरकत करते हुए मंदिर से भगवानों की प्रतिमाएं उखाड़कर कान्ह नदी में फेंक दी। घटना के बाद नॉर्थतोड़ा रहवासीयों ने बजरंगदल और हिंदू जागरण मंच के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता संदीप ने बताया था कि रहवासियों ने शिवरात्रि पर शिव परिवार की स्थापना की थी। 15 अगस्त को मंदिर की साफ-सफाई कर विधिवत पूजा-पाठ किया गया। इसी बीच शाम करीब 6 बजे किसी कट्टरपंथी ह...