उज्जैन, अगस्त 17 -- जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। राज्य की मोहन सरकार द्वारा मंदिरों की सजावट और श्रृंगार के लिए पुरस्कार देने की बात कही है। पुरस्कार की राशि 51 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये तक रहने वाली है। इस तरह सरकार द्वारा कुल 15 पुरस्कार दिए जाने की बात सामने आई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में सीएम यादव ने अपनी पत्नी के साथ दर्शन-पूजन किए थे। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम यादव द्वारा पुरस्कारों के ऐलान किए गए। मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा एवं श्रृंगार के लिए सरकार द्वारा 1.50 लाख रुपए के तीन पुरस्कार, एक लाख रुपए के पांच पुरस्कार एवं 51 हजार रुपए के सात पुरस्कार, कुल 15 पुरस्कार...