नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक बयान इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील करते-करते वह कुछ ऐसा बोल गए कि अब कांग्रेस को भी बीजेपी पर वार करने का मौका मिल गया। दरअसल मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी से हमारा अनुरोध है कि मतदाता सूचि में नाम जरूर जुड़वा लें क्योंकि इस बार नाम अलग तरीके से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर नहीं जुड़वा पाओगे तो आपके राश पानी आपका आधार कार्ड जैसी सुविधा मिलना बंद हो जाएगा। हालांकि अब कांग्रेस ने इसे बीजेपी की सीधी धमकी बताया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि अब बीजेपी के असली इरादे सामने आ गए हैं। बीजेपी सरकार के मंत्री ने धमकी दी दी है कि जिनके नाम एसआईआर में शामिल नही...