भोपाल, जनवरी 5 -- मध्य प्रदेश में साल के पहले ही सप्ताह में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है। सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है और ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। तेज सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और आग का सहारा ले रहे हैं। सुबह और शाम घर से बाहर निकलते समय लोग गर्म मफलर से मुंह ढककर और सिर पर गर्म टोपा पहनकर निकल रहे हैं। वहीं कई स्थानों पर लोग अलाव पर हाथ तापते भी नजर आ रहे हैं। कई जिलों में ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड का कहर और बढ़ सकता है। पिछले 3 दिन से पूरा मध्य प्रदेश कोहरे के आगोश में है। भोपाल में सुबह 6 से 7 बजे के बीच इतना घना कोहरा छाय...