रीवा, नवम्बर 9 -- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की ठोकर लगने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मौके पर मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल और एसपी शैलेंद्र सिंह संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना। यह पूरी घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ कोठार गांव की है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तेंदुआ गांव के पास वाहन की बाइक से भिडंत हो गई। जिसके बाद वाहन ने अनियंत्रित होकर घर के बाह...