भोपाल, अप्रैल 18 -- मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में जहां एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी मौसम में ठंडक घोल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन संभागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। रतलाम में लू का प्रभाव रहा, जबकि भोपाल व उज्जैन में रात गर्म रही। इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया, तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार 18 अप्रैल को प्रदेश के शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।इन इलाकों में हुई बारिश, कई जगह चली ...