मऊगंज। हिन्दुस्तान टाइम्स, मार्च 19 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में भीड़ ने हमला करके एक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की हत्या कर दी थी, इसके कुछ दिनों बाद कलेक्टर और पुलिस सुपरिटेंडेंट पर गाज गिरी है। दोनों का ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्रांसफर ऑर्डर मंगलवार देर रात जारी किए गए। 15 मार्च को आदिवासियों के एक समूह ने कथित तौर पर एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसे बचाने की कोशिश करने वाली पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। परिणामस्वरूप जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर गदरा गांव में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। एक आदेश के अनुसार राज्य के गृह विभाग ने मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का तबादला कर दिया है। उन्हें भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल बनाया गया है। ठाकुर की जगह आर्थिक अपराध शाखा के एसपी दिलीप कुमार सोनी क...