ग्वालियर, जुलाई 30 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुराने मकान का हिस्सा ढहने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आपस में चचेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं। हादसे की वजह ग्वालियर में हो रही भारी बारिश बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही मुरैना और शिवपुरी में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है। आइए जानते हैं तीनों जिलों का हाल। दरअसल ग्वालियर में लगातार बारिश हो रही है। जनकगंज थाना अंतर्गत गेंडे वाली सड़क पर आज शाम को अचानक एक पुराने मकान का अगला हिस्सा गिर गया। हादसे में मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आपस में चचेरे भाई बहिन बताए जा रहे हैं। मृतकों के नाम रितेश गुर्जर और राधा गुर्जर हैं। घटना के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिल...