भिंड, सितम्बर 19 -- मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अलर्ट करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अनजान युवक के साथ इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद वीडियो कॉल पर बात करना एक नाबालिग को भारी पड़ गया। उस युवक ने लड़की के फर्जी वीडियो बना लिए और जिनकी मदद से वह युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। यह मामला जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली 17 साल की किशोरी के साथ एक युवक ने पहले तो इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर वह उसे उसके फर्जी वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए अपने पास बुलाने लगा। आरोपी युवक की पहचान 24 वर्षीय युवक गौतम सेन के रूप में हुई है, जो कि उसी कस्बे में रहता है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने पहले तो छात्रा को दोस्ती का जाल फेंककर झांसे में लिया और उससे लगातार बातचीत करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसन...