अशोकनगर, मई 24 -- मध्य प्रदेश में एक और भाजपा नेता ने अपनी करतूत से पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है। इस बार मामला अशोकनगर जिले का है, जहां के देहात थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव पर बच्चों के विवाद में पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर मारपीट का आरोप लगा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने दबंग भाजपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, भाजपा में नेता कितना नीचे गिर चुके हैं, सत्ता का नशा उनके दिमाग पर हावी हो चुका है। उधर बीजेपी ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया क...